सोमवार, 10 जनवरी 2011

भारत के तट


भारत के तट
पश्चिमी तट-
1-कोंकड तट ,महाराष्ट्र का तटीय त्ट
2-केनरा तट-कर्नाटक का तटीय तट
3-मालाबार तट-केरल का तटीय तट
पूर्वी तट
1-कोरामंडल तट-कन्या कुमारी से कृष्णा डेल्टा तक तट
2-गोलकुंडा तट-कृष्णा डेल्टा से गोदावरी डेल्टा तक तट
उत्तरी तट-
गोदावरी डेल्टा से उत्तरी तटीय भाग

2 टिप्‍पणियां:

  1. पश्चिमी तटों में काठियावाड़ का तट सम्मिलित है जो गुजरात में कच्छ की खाड़ी से खंभात की खाड़ी तक विस्तृत है

    जवाब देंहटाएं